Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 09:58
सिडनी : भारतीय गेंदबाजों को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ आज दूसरे दिन विकेटों के लिए तरसना पड़ा लेकिन इशांत शर्मा अपने प्रिय शिकार रिकी पोंटिंग को आउट करने में सफल रहे। यह सातवां अवसर है जबकि भारत के इस तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को पवेलियन भेजने में सफलता हासिल की।
इशांत अब पोंटिंग और आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को सात-सात बार आउट कर चुके हैं। वह इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को छह बार आउट कर चुके हैं। इशांत ने सबसे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में पोंटिंग को आउट किया था। तब उन्होंने पोंटिंग को दोनों पारियों में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराया और इससे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान भी बनाई।
आस्ट्रेलियाई टीम 2008 में जब भारतीय दौरे पर आई तो दिल्ली के इस गेंदबाज ने पोंटिंग को बेंगलूर में वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराया तथा मोहाली में दोनों पारियों में पवेलियन भेजा। उन्होंने पहली पारी में पोंटिंग को पगबाधा और दूसरी पारी में बोल्ड किया था। इसके बाद उन्होंने 2010 की श्रृंखला में मोहाली में ही पोंटिंग को सुरेश रैना के हाथों कैच कराया था। अब सिडनी में इशांत को पोंटिंग का विकेट दिलवाने में सचिन तेंदुलकर ने मदद पहुंचाई।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 15:28