Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 12:38

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुद्धवार को साफ किया कि यदि उन्होंने शादी कर ली है तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए शादी करनी जरूरी है। उन्होंने लेकिन टीम के शादीशुदा एलीट क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ने पर भी खुशी जताई।
धोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा, मैंने शादी कर ली है तो इसका यह मतलब नहीं है कि दूसरों को भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले शादी करने की जरूरत है लेकिन यदि कोई शादी करता है तो हम उनका एलीट क्लब में पूरा स्वागत करेंगे।
भारतीय कप्तान ने यह टिप्पणी हाल में गौतम गंभीर की शादी और दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले 13 नवंबर को रविचंद्रन अश्विन की शादी के संबंध में किए गए सवाल पर की। धोनी पिछले साल परिणय सूत्र में बंधे थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 18:08