Last Updated: Monday, March 12, 2012, 03:54
इंडियन वेल्स : सानिया मिर्जा इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए प्रीमियर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी अनाबेल मेडिना गैरिगुएस के हाथों हारकर बाहर हो गई ।
वाइल्ड कार्डधारी सानिया को स्पेन की 24वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने 6-2, 7-5 से हराया। युगल में सानिया रूस की एलेना वेसनीना के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 09:24