सानिया और बेथानी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

सानिया और बेथानी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

पेरिस : भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए लारेन डेविस और मेगान मोल्टन लेवी की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

भारत और अमेरिका की सातवीं वरीय जोड़ी ने एक घंटे और 41 मिनट चले मुकाबले में विरोधी जोड़ी को 1-6, 6- 3, 6-0 से हराया।

सानिया और बेथानी अगले दौर में रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की 11वीं वरीय जोड़ी से भिड़ेंगी।

सानिया और बेथानी की शुरूआत काफी खराब रही और इस जोड़ी ने पहले सेट में तीन बार अपनी सर्विस गंवाई जिससे विरोधी जोड़ी ने सिर्फ 34 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर किया।

भारत और अमेरिका की जोड़ी ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और तीन बार अमेरिकी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की। सानिया और बेथानी ने एक बार अपनी सर्विस भी गंवाई लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेट जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

सानिया और बेथानी ने अंतिम और निर्णायक सेट में जबर्दस्त खेल दिखाते हुए तीन बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर सिर्फ 27 मिनट में सेट जीतते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 23:28

comments powered by Disqus