सानिया क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना बाहर

सानिया क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना बाहर

सानिया क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना बाहर मियामी : सानिया मिर्जा ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदें बरकरार रखी जबकि रोहन बोपन्ना और उनके साथी राजीव राम की हार के साथ पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। सानिया और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने दूसरे दौर में जर्मिला गाजदोसोवा और सैबाइन लिसिकी की जोड़ी को 6-1, 3-6, 10-7 से पराजित किया।

उनका अगला मुकाबला सरा ईरानी और राबर्टा विन्सी से होगा। पुरुष युगल के दूसरे दौर में बोपन्ना और राम की गैरवरीय जोड़ी को मार्सेल ग्रेनोलर्स और मार्क लोपेज की जोड़ी से 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। सोमदेव देववर्मन पहले ही पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों हार गये थे। लिएंडर पेस और महेश भूपति भी पुरुष युगल में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 12:02

comments powered by Disqus