सानिया-नूरिया जापान ओपन से बाहर

सानिया-नूरिया जापान ओपन से बाहर

तोक्यो : सानिया मिर्जा और स्पेन की नूरिया लागोस्टेरा वाइवेस की जोड़ी तोक्यो पेन पेसीफिक ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई ।

सानिया और नूरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्रोएशिया की दारिजा जुराक और हंगरी की कैटालिन मारोसी ने 6-0, 4-6, 10-8 से हराया । सानिया और नूरिया को 9150 डालर ईनामी राशि और सिर्फ एक रैंकिंग अंक मिला । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 15:47

comments powered by Disqus