सानिया पाट्टाया ओपन के क्वार्टर फाइनल में - Zee News हिंदी

सानिया पाट्टाया ओपन के क्वार्टर फाइनल में



पाट्टाया:  भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा गुरुवार को पाट्टाया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। सानिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन की एनी कियोथावोंग को 6-4, 7-5 से हराया।

 

विश्व की 111वीं वरीयता प्राप्त सानिया एकल मुकाबलों के अगले दौर में चीनी ताइपे की खिलाड़ी सेह सू वेई से शुक्रवार को भिड़ेंगी। सेह ने जापान की किमिको क्रूम को 7-5, 6-0 से पराजित किया। सानिया एकल के अलावा युगल मुकाबलों के अंतिम-8 दौर में पहुंच गई हैं।

 

सानिया ने ऑस्ट्रेलिया की एनस्तासिया रोडियोनोवा के साथ खेलते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की इरिना ब्रेमोंड और कैरोलिन गार्सिया को 6-2, 6-0 से हराया। अगले दौर में सानिया और रोडियोनोवा का सामना स्थानीय खिलाड़ी वारातचाया और वारूनाया वोंगतिएनचाई से होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 09:04

comments powered by Disqus