सानिया-बेथानी की जोड़ी दुबई टेनिस के फाइनल में

सानिया-बेथानी की जोड़ी दुबई टेनिस के फाइनल में

सानिया-बेथानी की जोड़ी दुबई टेनिस के फाइनल में दुबई : सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने आज यहां दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई।

भारत और अमेरिका की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने 20 लाख डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एनस्तेसिया रोडियोनोवा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक को 6-2, 7-5 से हराया। यह मैच एक घंटे 20 मिनट तक चला।

सानिया और बेथानी फाइनल में नूरिया लागोस्टेरा विवेस और झी चेंगे तथा नादिया पेत्रोवा और कैटरीना सबरेतनिक के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब जीता था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 18:10

comments powered by Disqus