Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 09:33

लंदन : भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी मैटेक-सैंड्स ने विम्बलडन ओपन की महिलाओं की युगल स्पर्धा में रूस की अला कुद्रियावत्सेवा और अमेरिका की स्लोएन स्टीफन्स की जोड़ी को यहां मंगलवार को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
सानिया और बेथानी की जोड़ी ने यहां आल इंग्लैंड क्लब में एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में रूस की अला कुद्रियावत्सेवा और अमेरिका की स्लोएन स्टीफन्स की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 09:33