सानिया-ब्रायन जीते, भूपति-नेस्टर हारे

सानिया-ब्रायन जीते, भूपति-नेस्टर हारे

मेलबर्न: भारत की सानिया मिर्जा और उनके अमेरिकी जोड़ीदार बॉब ब्रायन साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। भारत के महेश भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग से बाहर हो गई है।

सानिया और ब्रायन ने सोमवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की अबिगेल स्पीयर्स और स्कॉट लिपस्की की जोड़ी को 4-6, 6-1, 10-4 से हराया। यह तीसरी वरीय जोड़ी अगले दौर में लूसी हर्राडेका और फ्रांटिस्क सेरमाक की जोड़ी से भिड़ेगी।

भूपति और नेस्टर को तीसरे दौर के मुकाबले में इटली के साइमन बोलेली और फेबियो फोगनीनी के हाथों 3-6, 6-4, 3-6 से हार मिली। भूपति-नेस्टर को इस टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता मिली थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 14:00

comments powered by Disqus