Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 22:30

पेरिस : सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी ने आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनायी। सानिया और भूपति की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने एक घंटे दस मिनट तक चले सेमीफाइनल में गालिना वोस्कोवोएवा और डेनेली ब्रासेली को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह तीसरा अवसर है जबकि सानिया और भूपति की जोड़ी किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची है।
उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था जबकि इसी टूर्नामेंट में 2008 में वह उपविजेता रहे थे। सानिया 2009 में ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी। भूपति ने अब तक 11 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इनमें सात मिश्रित युगल खिताब हैं। लिएंडर पेस भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं। उनके नाम पर 13 ग्रैंडस्लैम खिताब है। इनमें सात पुरुष युगल और छह मिश्रित युगल खिताब हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि सानिया और भूपति को फाइनल में हमवतन पेस और उनकी रूसी जोड़ीदार इलेना वेसनिना का सामना करना पड़ सकता है।
भूपति की सर्विस काफी दमदार थी जबकि सानिया ने नेट पर चपलता दिखायी। भारतीय जोड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम से अव्वल साबित हुई। भूपति के वाली विनर ने भारतीय जोड़ी को दूसरे सेट में 5-2 से आगे किया और सानिया ने अगले गेम में आसानी से अपनी सर्विस पर अंक बनाकर मैच अपने नाम किया। गालिना का फोरहैंड नेट पर लगा जिससे भारतीय जोड़ी को पहला मैच प्वाइंट मिला। इसके बाद सानिया के तीखे बैकहैंड विनर ने रही सही कसर पूरी कर दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 22:30