सानिया-भूपति की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी - Zee News हिंदी

सानिया-भूपति की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

मेलबर्न: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और महेश भूपति की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

 

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सानिया और भूपति को 6-3, 6-3 से हरा दिया।

 

सेमीफाइनल में सेंड्स और टेकाऊ की जोड़ी का सामना इटली की रोबर्टा विंसी और डेनिएला ब्रासियाली की जोड़ी तथा भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना वेस्नीना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 13:23

comments powered by Disqus