सानिया-माटेक ब्रसेल्स ओपन के फाइनल में

सानिया-माटेक ब्रसेल्स ओपन के फाइनल में

ब्रसेल्स (बेल्जियम) : सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंड्स संघषर्पूर्ण जीत के बाद डब्ल्यूटीए ब्रसेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल फाइनल में पहुंच गई हैं।

सानिया और माटेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एनस्तेसिया रोडियानोवा और कैसे डेलेक्सवा की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-3, 4-6, 10-5 से हराया। भारत और अमेरिकी खिलाड़ी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन आगे वे अपनी लय बरकरार नहीं रख पाये और उन्हें 637, 400 डालर इनामी इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक घंटा 21 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। सानिया और माटेक ने दूसरे सेट में एक समय 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने लगातार चार गेम जीतकर अच्छी वापसी की।

टाईब्रेकर में सानिया और उनकी जोड़ीदार 1-4 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी करके लगातार सात अंक हासिल किये और इसके बाद चार मैच प्वाइंट में से पहले पर ही जीत दर्ज की। सानिया के पास अब साल का दूसरा और कुल 14वां युगल खिताब जीतने का मौका है। उन्होंने इससे पहले रोडियानोवा के साथ मिलकर पटाया ओपन का खिताब जीता था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 21:49

comments powered by Disqus