Last Updated: Monday, December 19, 2011, 09:21
नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को घुटने की चोट के कारण अगस्त से कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाने का सोमवार को खामियाजा भुगतना पड़ा और वह डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में चोटी की 100 स्थान से बाहर हो गयी। सानिया एकल रैंकिंग में 17 पायदान नीचे 104वें स्थान पर फिसल गयी है।
उनके अब 656 रेटिंग अंक हैं। घुटने की चोट के कारण सानिया अमेरिकी ओपन के बाद किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पायी। वह वर्ष की इस आखिरी ग्रैंडस्लैम के भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी थी। इसके बाद उन्होंने ग्वांग्झू, तोक्यो और ओसाका ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।
पिछले साल भी सानिया 166वें नंबर पर तक खिसक गयी थी लेकिन वह साल के शुरू में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 100 में शामिल हो गयी थी। युगल में पूरे साल उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया जिसके दम पर वह अब भी युगल रैंकिंग में 5205 रेटिंग अंक लेकर 11वें नंबर पर बरकरार हैं।
(एजेंसी )
First Published: Monday, December 19, 2011, 14:51