सानिया मिर्जा ने बच्चों को सिखाए टेनिस के गुर

सानिया मिर्जा ने बच्चों को सिखाए टेनिस के गुर

सानिया मिर्जा ने बच्चों को सिखाए टेनिस के गुर वाशिंगटन : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने न्यू हैवन के प्रतिष्ठित याले विश्वविद्यालय परिसर में पिछले सप्ताहांत ‘किड्स डे क्लीनिक’ में बच्चों को टेनिस के गुर सिखाये। सानिया न्यू हैवन ओपन के युगल में भाग लेने के लिये अभी न्यू हैवन में हैं। वह अपनी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंड्स के साथ क्लीनिक में पहुंची थी।

सानिया ने कहा, हम यहां आकर वास्तव में उत्साहित हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां बच्चों के साथ टेनिस खेलने में हमेशा मजा आता है क्योंकि इससे पता चलता है कि उनकी टेनिस में कितनी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा, टेनिस खिलाड़ी होने के कारण हमें लोगों विशेषकर बच्चों को टेनिस खेलते हुए देखना और उसमें दिलचस्पी दिखाना अच्छा लगता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 22:30

comments powered by Disqus