सानिया-रोडियोनोवा ने पटाया ओपन जीता - Zee News हिंदी

सानिया-रोडियोनोवा ने पटाया ओपन जीता

पटाया : भारत की सानिया मिर्जा और आस्ट्रेलिया की उनकी जोड़ीदार अनास्तासिया रोडियोनोवा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हाओ चिंग चान और युंग जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर पटाया ओपन का महिला युगल का खिताब जीत लिया।

 

भारत और आस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे और छह मिनट चले फाइनल में 3-6, 6-1, 10-8 से जीत दर्ज की।

 

इससे पहले एकल वर्ग में सानिया का अभियान क्वार्टर फाइनल में ही थम गया था जब उन्हें चीनी ताइपे की क्वालीफायर सु वेई सीह के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 10:26

comments powered by Disqus