सानिया-वेसनिना की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में - Zee News हिंदी

सानिया-वेसनिना की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में

इंडियन वेल्स (अमेरिका) : भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनीना ने यहां तिमिया बाकसिंस्की और एलबर्टा ब्रियांती के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स प्रीमियर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

 

दूसरी वरीय जोड़ी ने शुरू से ही दबदबा बना लिया लेकिन दूसरे सेट में लय गंवाने से सेट गंवा दिया । लेकिन इसके बाद तीसरा सेट अपने नाम कर 6-1 , 3 -6 , 10 -2 से मैच जीत लिया।

 

अब अंतिम आठ चरण में उनकी भिड़ंत जिसेला डुल्को और पाओला सुआरेज की अर्जेंटीनी जोड़ी से होगी । सानिया एकल स्पर्धा के दूसरे राउंड में अनाबेल मेडिना गैरिगेज से हारकर बाहर हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 16:32

comments powered by Disqus