Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 16:18
सियोल: विक्टर कोरिया ओपन-2013 बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा। 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे तीन भारतीयों में से एक सायना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं लेकिन पीवी सिंधु और पारूपल्ली कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। सायना ने बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की सापसीरी ताएरतेनाचाई को 17-21, 21-9, 21-19 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में सिंगापुर की मिंगतियान फू को हराया।
सायना ने फू के खिलाफ 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की। फू और सायना के बीच अब तक चार बार भिड़ंत हुई है और हर बार सायना जीती हैं।
महिला वर्ग में ही सिंधु को हालांकि हार मिली। सिंधु ने पहले दौर में इंडोनेशिया की उदावेनी फानेत्री को हराया था लेकिन दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रातेसुक ने सिंधु को घर लौटने पर मजबूर किया। पोर्नटिप ने यह मैच 21-19, 21-13 से जीता।
पुरुष वर्ग में एकमात्र भारतीय उम्मीद कश्यप ने पहले दौर में इंग्लैंड के राजीव आउसेप को हराया था लेकिन दूसरे दौर में कश्यप को हांगकांग के यू हू से 16-21, 21-13, 21-17 से हार मिली। हू और कश्यप के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हुई है, जिसमें हू की जीत हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 16:18