Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 06:31
नई दिल्ली: सायना नेहवाल ने शुक्रवार को विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन की जिन वांग को 21-17, 22-20 से हराकर चीन में जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गईं।
सायना गुरुवार को ग्रुप-बी में लगातार दूसरी जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं। वांग को हराने के बाद सायना का सेमीफाइनल में डेनमार्क की टिने बायून से भिड़ना तय हो गया है।
सायना ने शुक्रवार को वांग को 39 मिनट में हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं लेकिन सायना केवल दो मुकाबलों में ही वांग को हरा सकी हैं।
जहां तक बायून की बात है तो सायना ने उन्हें अब तक सिर्फ एक बार हराया है जबकि बायून तीन बार विजेता रही हैं।
अन्य सेमीफाइनल में वांग का सामना अपने ही देश की यिहान वांग से होगा। वांग भी अपने ग्रुप में लगातार दो जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गई थीं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 12:01