Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 11:17

बेंगलूर: मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी खिलाड़ी सायना नेहवाल की टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में सबसे निचले पायदान पर खड़ी बंगा बीट्स के खिलाफ अपने मुकाबले में 2-0 की शुरआती बढ़त लेने के साथ ही श्रृंखला में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
हैदराबाद हॉटशॉट्स के खिलाड़ी तनोंगसक सियनसोमबूनसुक ने भारत के शीर्ष पुरष बैडमिंटन खिलाड़ी परपल्ली कश्यप को 21-20 और 21-18 से हराते हुए मेजबान टीम को जोरदार शुरआत दिलाई, जिसके बाद सायना ने भी विंग ताई त्जू के खिलाफ अपना मैच 21-17, 14-21, 11-8 से जीत लिया। इन दो जीतों के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 11:17