Last Updated: Friday, August 12, 2011, 06:15

भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को ओलम्पिक एरेना में जारी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहुंच गईं. उनकी प्रतिद्वंद्वी हांगकांग की पुई येन येप खेल से पीछे हट गईं.
छठी वरीयता प्राप्त सायना 21-3, 13-5 से आगे चल रही थीं तभी येप खेल के दूसरे दौर के 20वें मिनट में खेल से पीछे हटने का फैसला किया. सायना का अगला मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की जिन वांग और बुल्गारिया की पेतया नेदेलचेवा के बीच मुकाबले के विजेता से होगा.
वहीं, पुरुष एकल मुकाबले में अजय जयराम छठे वरीयता प्राप्त चीन के जिन चेन से 21-18, 12-21, 11-21 से हार गए. जबकि मिश्रित युगल में ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की जोड़ी ने डेनमार्क के जोएकिम नील्सन और क्रिस्टीना पेडेरसन की जोड़ी पर 9-21, 15-21 से जीत दर्ज की.
First Published: Friday, August 12, 2011, 11:45