Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 21:43

नई दिल्ली : भारत की ओलम्पिंक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के खिताब के लिए नामांकित किया है।
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना के अलावा इस दौड़ में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली सिनुराई, उन्हीं की हमवतन वांग यीहान और ओलम्पिक में युगल मुकाबलों में स्वर्ण पदक विजेता तीयान किंग और जाओ यून्ली शामिल हैं।
साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के खिताब के लिए चीन के दो बार के ओलम्पिक चैंपियन लीन दान, मलेशिया के ली चौंग वी को नामांकित किया गया है। 18 मई को क्वालालम्पुर में आयोजित होने वाले समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 21:43