साल के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर बने विराट

साल के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर बने विराट

साल के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर बने विराटकोलंबो : भारत के विराट कोहली को पिछले 12 महीने में बेजोड़ प्रदर्शन का पुरस्कार आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के रूप में मिला। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वार्षिक पुरस्कार समारोह में शनिवार को यहां तीन पुरस्कार अपने नाम किए जिसमें साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी शामिल है।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया जबकि ‘पीपल्स च्वाइस अवार्ड’ पर भी उन्होंने कब्जा जमाया।

जिस 12 महीने के लिए आईसीसी पुरस्कार दिए गए उस दौरान 23 वर्षीय कोहली ने 31 एकदिवसीय मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 66.65 के बेहतरीन औसत के साथ 1733 रन बनाए जिसमें आठ शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। एशिया कप 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

कोहली को 32 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल ने उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, संगकारा और श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर तरजीह दी।

कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने चीजों को अधिक से अधिक सामान्य रखने का प्रयास किया और मुझे मैदान पर इसका फायदा मिला। यह साल मेरे लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों से सीखने वाला भी रहा। यह आलराउंड प्रयास रहा और यह पुरस्कार जीतकर मैं काफी खुश हूं।

कोहली ने कहा,आईसीसी से मान्यता मिलना हमेशा अच्छा रहता है और यह शानदार अहसास है। मैंने पहली बार यह पुरस्कार जीता है ओर यह बेहतरीन अहसास है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 ओवर के प्रारूप में अब तक 90 मैचों में 51.81 की औसत से 3886 रन बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 10 मैचों में 41.35 की औसत से 703 रन बनाए हैं। उनके नाम पर दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं जबकि 116 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। संगकारा ने पुरस्कारों के दौरान की समयावधि में 14 टेस्ट में पांच शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 60.16 की औसत के साथ 144 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 37 एकदिवसीय मैचों में 42.85 की औसत से 1457 रन भी बटोरे जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 42 शिकार भी किए।

संगकारा ने कहा, यह बेजोड़ सम्मान है और मैंने उन लोगों को देखा है जिन्होंने मेरे से पहले यह पुरस्कार जीता। नामांकित खिलाड़ियों के साथ जगह बनाना भी शानदार था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 21:16

comments powered by Disqus