सालाना कांफ्रेंस के लिए ICC को मेजबान चाहिए

सालाना कांफ्रेंस के लिए ICC को मेजबान चाहिए

सालाना कांफ्रेंस के लिए ICC को मेजबान चाहिएदुबई : आईसीसी ने घोषणा की है कि वह 2014, 2015 और 2016 की सालाना कांफ्रेंस के लिए मेजबान की तलाश कर रहा है। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सम्मेलन लंदन के लार्ड्स मैदान पर होगा। अगले साल से यह अन्यत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पहले लंदन, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग और कुआलालम्पुर में यह कांफ्रेंस हो चुकी है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, ‘आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इसमें हमारे 50 से अधिक सदस्य देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग लेकर खेल के विकास पर चर्चा करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 18:13

comments powered by Disqus