Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 12:43

नई दिल्ली : टेस्ट मैच में नियमित विकेटकीपर की जगह लेना इतना आसान काम नहीं है लेकिन पूर्व विकेटकीपरों को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट में रिद्धिमान साहा का शांत व्यवहार उनके लिये फायदेमंद साबित हो सकता है।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष किरण मोरे ने कहा, मुझे लगता है कि यह रिद्धिमान साहा के लिये अपनी जगह पक्की करने या खत्म करने का मौका है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेना और वो भी एक मैच के लिये, आसान काम नहीं है।
उन्होंने कहा, लेकिन अगर वह अच्छा प्रदर्शन जैसे अच्छी विकेटकीपिंग और दो-ढाई घंटे तक बल्लेबाजी कर 50 रन बना सके तो दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उसका स्थान पक्का हो जाएगा। बंगाल की चयनसमिति के अध्यक्ष दीप दासगुप्ता ने कहा, विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 41 से अधिक का औसत अच्छा है। वह सातवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करता है। दासगुप्ता ने कहा, उसे इस मैच के लिये तैयारी करने के लिये एक हफ्ते का समय मिल गया जो मानसिक रूप से उसके लिये सकारात्मक चीज है।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया ने साहा को देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार किया। उन्होंने कहा, मैं पिछले दो साल से कह रहा हूं कि रिद्धिमान देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। मुझे लगता है कि यह उसके लिये बढ़िया मौका और उसे इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। उसके पास खोने के लिये कुछ नहीं है, उसे किसी तरह के दबाव में नहीं आना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 18:13