सिंगापुर ओपन बै‍डमिंटन: सायना दूसरे दौर में

सिंगापुर ओपन बै‍डमिंटन: सायना दूसरे दौर में

सिंगापुर ओपन बै‍डमिंटन: सायना दूसरे दौर में सिंगापुर : लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं।

पुरुष एकल में साई प्रणीत ने विश्व के नम्बर-4 खिलाड़ी को चौंकाते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन महिला एकल और पुरुष एकल में सातवें वरीय पारुपल्ली कश्यप सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को हार मिली। सायना ने पहले दौर के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी गुआन गू को 21-14 23-21 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला। अगले दौर में सायना का सामना जापान की एरिको हिरोसे से होगा। हिरोसे और सायना के बीच अब तक कुल पांच बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से तीन बार एरिको विजयी रही हैं।

पुरुष एकल में प्रणीत ने विश्व के चौथे वरीय खिलाड़ी हांगकांग के यून हू को हराकर चौंकाने वाला परिणाम दिया। प्रणीत के अलावा मिश्रित युगल में भारत को जीत मिली लेकिन महिला एवं पुरुष एकल में पांच खिलाड़ियों ने निराश किया है। प्रणीत ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर के मुकाबले में टूर्नामेंट के दूसरे वरीय हू को मात्र 30 मिनट में 21-9 21-10 से हराया। प्रणीत ने बीते सप्ताह इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत को पराजित किया था।

मिश्रित युगल वर्ग में अरुण विष्णु और अपर्णा बालन की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही है। अपर्णा और अरुण ने पहले दौर में थाईलैंड के ए. सोंगफोन और वी. कुंचाला की जोड़ी को 45 मिनट में 21-17 19-21 21-12 से पराजित किया। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में पीसी तुलसी को इंडोनेशिया की फेनेत्री लिंडावनी के हाथों 21-23 21-16 21-16 से हार मिली। तुलसी ने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाई थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख सकीं।

तुलसी ने मंगलवार को खेले गए क्वालीफाईंग मुकाबलों में वियतनाम की थी त्रांग को 21-18, 21-17 से हराने के बाद दूसरे दौर में थाईलैंड की सी. पोर्नपवारे को 18-21, 21-13, 21-8 से मात दी थी। क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाने वाली एक अन्य महिला खिलाड़ी अरुंधति पंटावने को भी हार मिली है। अरुं धति को बुल्गारिया की पेट्या नेदेलचेवा ने 37 मिनट में 21-18 21-18 से हराया। अरुं धति ने क्वालीफाईंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले रूस की अना ए. को 21-15, 21-10 से हराया और फिर स्थानीय खिलाड़ी जी. लियांग को 21-14, 21-16 से पराजित किया था। पुरुष एकल वर्ग में सौरव वर्मा को हांगकांग के विंग की वोंग ने 21-17 21-17 से हराया। यह मैच 37 मिनट चला।

पुरुष एकल में ही अजय जयराम को पहले दौर में जापान के केनिची तागो ने 21-19 18-21 21-17 से हराया। जयराम ने टूर्नामेंट के चौथे वरीय खिलाड़ी तागो को जीत के लिए एक घंटा नौ मिनट इंतजार कराया। आनंद पवार को भी हार का सामना करना पड़ा है। आनंद को पुरुष वर्ग के शीर्ष वरीय खिलाड़ी चीन के पेंग्यू डू ने 21-16 21-13 से हराया। डू और आनंद का मैच 39 मिनट चला। पुरुष एकल में ही गुरुसाई दत्त को हार मिली। गुरु को मलेशिया के वेई फेंग चोंग ने 15-21, 21-18, 21-9 से हराया। यह मैच 56 मिनट चला।

टूर्नामेंट के सातवें वरीय पुरुष खिलाड़ी भारत के पारूपल्ली कश्यप को भी हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुके कश्यप को जापान के ताकुमा उयेदा ने 18-21, 22-20, 21-15 से हराया। यह मैच एक घंटे 10 मिनट चला। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 23:45

comments powered by Disqus