Last Updated: Monday, August 19, 2013, 09:53

लखनऊ: इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में अपने आईकान खिलाडी पी कश्यप की अगुवाई में खिलाड़ी के जोरदार प्रदर्शन के बलबूते बंगा बीट्स ने महत्वपूर्ण मुकाबले में अवध वारियर्स को उसके घरेलू मैदान पर 3-। से हराकर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की।
बीबीडी एकेडमी कोर्ट में खेले गये इस मुकाबले में वारियर्स को अपनी स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु से एक बार फिर निराशा हाथ लगी। पहले मैच में पराजय के कारण पिछड़ चुके वारियर्स को दिन के दूसरे मैच में सिंधु से कमाल की उम्मीद थी लेकिन वह लगातार दूसरी बार नाकाम रही।
मुकाबले के पहले मैच में अपने खिलाड़ी वेंग फेंग चोंग की अपने मजबूत प्रतिद्वन्द्वी बीट्स के हू युन के हाथों 11-21, 20-21 से पराजय के बाद पिछड़े वारियर्स को अगले मैच में सिंधु से प्रेरणादायक प्रदर्शन की उममीद थी,लेकिन वह बीट्स की कैरोलीना मरीन से 21-16, 21-13 से परास्त हो गयी।
पहले गेम में दुनिया की 10वें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने 19वीं पायदान वाली स्पेनिश खिलाड़ी कैरोलीना को तगड़ी टक्कर दी। उस वक्त उम्मीद बंधी कि सिंधु कमाल दिखायेंगी लेकिन बंगाल की शटलर ने कई स्मैश और ड्राप शाट खेलकर बढ़त ले ली और इस गेम को 21-16 से जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंधु ने शुरआत में जोर दिखाया लेकिन पहले ब्रेक तक स्कोर 7-4 से कैरोलीना के पक्ष में रहा। उसके बाद बीट्स की खिलाड़ी ने पावर गेम का मुजाहिरा किया जिससे सिंधु पार नहीं पा सकीं। हालांकि उन्हें अपनी कुछ गलतियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और गेम 13-21 से गंवा बैठीं। इस तरह वारियर्स 0-2 से पिछड़ गये।
बीट्स के कप्तान विश्व के 14वें नम्बर के खिलाड़ी पी कश्यप ने टीम की जीत की औपचारिकता पूरी करते हुए वारियर्स केके श्रीकांत को संघषर्पूर्ण मैंच में 20-21, 21-11, 9-11 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 09:53