सिंधु, श्रीकांत ने अवध वारियर्स को दिल्ली पर दिलाई बढ़त

सिंधु, श्रीकांत ने अवध वारियर्स को दिल्ली पर दिलाई बढ़त

सिंधु, श्रीकांत ने अवध वारियर्स को दिल्ली पर दिलाई बढ़तपुणे : उदीयमान शटलर पीवी सिंधु और के श्रीकांत ने अपने एकल मैच जीतकर अवध वारियर्स को इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स पर 2-1 से बढ़त दिलाई।

मलेशिया के कीन कीट कू और बून होएंग तान ने पुरूष युगल का मैच जीतकर दिल्ली को वापसी दिलाई। श्रीकांत ने पुरूष एकल में बी साई प्रणीत को 21-14, 21-19 से हराकर अवध वारियर्स को 2-1 से आगे किया।

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने इसके बाद अरूंधति पंतावाने को 21-16, 21-17 से हराकर वारियर्स की बढ़त 2-0 कर दी। मलेशिया के कीट कू और होएंग तान की दुनिया में चौथे नंबर की जोड़ी ने पुरूष युगल में हालांकि वारियर्स के मार्कोस किडो और मैथियास बो को 21-16, 21-19 से हराकर दिल्ली की उम्मीदें कायम रखी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 10:14

comments powered by Disqus