सिंधू ने स्केंक को हराया, वारियर्स की अजेय बढ़त

सिंधू ने स्केंक को हराया, वारियर्स की अजेय बढ़त

सिंधू ने स्केंक को हराया, वारियर्स की अजेय बढ़तहैदराबाद : उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने एक बेहद कठिन मुकाबले में विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी जुलियन स्केंक को हराते हुए अपनी टीम अवध वारियर्स को इंडियन बैडमिंटन लीग के पहले सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में खेले गए अवध वारियर्स के अंतिम लीग मुकाबले में सिंधू और के श्रीकांत ने जहां क्रमश: अपने महिला एवं पुरष एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की, वहीं मार्सिस कीडो और माथियास बोए की जोड़ी ने पुरष युगल मुकाबले में पुणे पिस्टन की अरण विष्णु और सनावे थॉमस की जोड़ी को मात देते हुए अपनी टीम को 3-0 की अजय बढ़त दिला दी।

सिंधू और स्केंक के बीच हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में इस हैदराबादी बाला ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 21-20 और 21-20 से मात दी। पुरष एकल मुकाबले में अवध वारियर्स का दबदबा दिखा और श्रीकांत ने प्रतिद्वंद्वी सौरभ वर्मा पर 2-18 और 21-16 के अंक के साथ आसान जीत दर्ज की।

वहीं इसके बाद हुए पुरष युगल मुकाबले में अवध वारियर्स की कीडो और बोए की जोड़ी ने भी शानदार खेल दिखाते हुए पुणे पिस्टन की विष्णु और थॉमस की जोड़ी को 21-15 और 21-16 से हरा दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 10:49

comments powered by Disqus