Last Updated: Friday, October 26, 2012, 09:16
सेंचुरियन: चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा बिग बैश लीग चैम्पियन आस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स और घरेलू टाइटंस टीम शुक्रवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में आमने-सामने होंगी। सिक्सर्स का लक्ष्य अपने अजेय अभियान को जारी रख फाइनल में पहुंचने का होगा। मौजूदा चैम्पियनशिप में सिक्सर्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर खेले अपने सभी चारों मैच जीते हैं। उसने चार मैचों से 16 अंक अर्जित कर ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
इस समय इस टीम के खिलाड़ी जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में सिक्सर्स संतुलित टीम दिखाई दे रही है।
हाल में सम्पन्न ट्वेंटी-20 विश्व कप में `प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट` रहे हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन के स्वदेश लौटने के बाद भी सिक्सर्स ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन भारत की मुम्बई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
मुम्बई के खिलाफ सिक्सर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर उसे 124 रन पर रोक दिया था। सिक्सर्स ने अपने अंतिम लीग मुकाबले को 12 रन से जीतकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (एजेंसी)
बल्लेबाज माइकल लम्ब, कप्तान ब्रैड हेडिन, स्टीवन स्मिथ और निक मैडिंसन से बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। हरफनमौला मोइजेज हेनरिक्स शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अब तक हरफनमौला प्रदर्शन किया है।
उधर, टाइटंस को घरेलू दर्शकों का फायदा मिल सकता है। टाइटंस ने लीग स्तर पर खेले अपने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
10 अंकों के साथ टाइटंस ने ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। टाइटंस के पास हेनरी डेविड्स और जैक्स रुडॉल्फ के रूप में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। दोनों बल्लेबाजों ने कई मौकों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है।
First Published: Friday, October 26, 2012, 09:16