सिटी ओपन के क्वालीफाइंग दौर में सोमदेव, साकेत

सिटी ओपन के क्वालीफाइंग दौर में सोमदेव, साकेत

सिटी ओपन के क्वालीफाइंग दौर में सोमदेव, साकेतवाशिंगटन : सोमदेव देववर्मन और साकेत माइनेनी एटीपी 500 सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले क्वालीफाइंग दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहे जबकि सनम सिंह को हार का सामना करना पड़ा।

साकेत ने क्वालीफायर के पहले दौर में अमेरिका के नौवें वरीय डोनाल्ड यंग को 6-7, 6-3, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। एटीपी रैंकिंग में 155वें नंबर के खिलाड़ी यंग की रैंकिंग साकेत से 108 स्थान बेहतर है।

सोमदेव ने अमेरिका के जेसी विटेन के खिलाफ सीधे सेटों में 7-5, 6-0 से जीत दर्ज की। सनम को हालांकि आस्ट्रेलिया के 12वें वरीय सैमुएल ग्रोथ के हाथों 0-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 263वें नंबर के खिलाड़ी साकेत अगले दौर में शीर्ष वरीय और दुनिया के 117वें नंबर के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन से भिड़ेंगे।

सोमदेव को अगले दौर में अमेरिका के क्रिस्टियन हैरिसन का सामना करना है।

युगल मुख्य ड्रा में भारत की ओर से रोहन बोपन्ना चुनौती पेश करेंगे जिन्होंने जर्मनी के आंद्रे बेगेमैन के साथ जोड़ी बनाई है। इस जोड़ी को आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेज की शीर्ष वरीय जोड़ी का सामना करना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 17:50

comments powered by Disqus