Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 15:22

सिडनी : आस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज माइक हसी ने शनिवार को कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से यहां होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
सिडनी टेस्ट उनका 79वां और आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने 30 बरस की उम्र में पहला टेस्ट खेला था। वह आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला खेलेगा।
लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘मिस्टर क्रिकेट’ कहे जाने वाले हसी ने अभी तक 78 टेस्ट में 6183 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 185 मैच खेलकर 5442 रन बनाए जिसमें तीन शतक और 39 अर्धशतक हैं। वह 2007 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे। उन्होंने 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले।
आस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर ने उनके फैसले पर हैरानी जताई। आर्थर ने ट्विटर पर लिखा,‘मैं हैरान रह गया जब हसी ने मुझे अपने फैसले के बारे में बताया।’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनकी ओर से जारी बयान में कहा,‘आस्ट्रेलिया के 393वें टेस्ट क्रिकेटर हसी अपना 79वां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेलेंगे। वह सत्र के बाकी वनडे मैच खेलेंगे और डब्ल्यूए वारियर्स तथा पर्थ स्क्रोचर्स के लिये भी उपलब्ध रहेंगे।’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वेली एडवर्डस ने कहा,‘ माइकल का कैरियर बेहतरीन रहा। वह शानदार खिलाड़ी, टीममैन और मैदान के भीतर तथा बाहर बेहतरीन इंसान रहे।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:22