सिडनी टेस्ट : श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 294 रन

सिडनी टेस्ट : श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 294 रन

सिडनी टेस्ट : श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 294 रनसिडनी: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 87.4 ओवरों में पवेलियन लौट गई। लाहिरू थिरिमान्ने ने सबसे अधिक 91 रन बनाए जबकि कप्तान माहेला जयवर्धने ने 72 रनों का योगदान दिया।

थिरिमान्ने और जयवर्धने ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, जो मेहमान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुआ। थिरिमान्ने ने अपनी 151 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।

कप्तान ने 110 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का जड़ा। तिलकरत्ने दिलशान ने भी 34 रन बनाए। दिलशान की 61 गेंदों की पारी में पांच चौके शामिल हैं। दिनेश चांडीमल ने 24 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से जैकसन बर्ड ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क को तीन सफलता मिली। पीटर सिडल ने दो विकेट लिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 13:22

comments powered by Disqus