Last Updated: Friday, December 30, 2011, 04:33
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि वह सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाफ चार तेज गेंदबाजों को आजमा सकते हैं। क्लार्क के मुताबिक रेयान हैरिस फिट होने की कगार पर हैं और यह उनकी टीम के लिए अच्छी खबर है।
क्लार्क ने कहा, ‘हैरिस फिट होने की कगार पर हैं। वह फिलहाल 100 फीसदी फिट नहीं हैं लेकिन अगर वह मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर गए तो हम चार तेज गेंदबाजों के साथ सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारतीय टीम को चुनौती देने उतरेंगे।‘
मेलबर्न में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल और बेन हिल्फेनहास के रूप में तीन तेज गेंदबाज मैदान में उतरे थे। तीनों गेंदबाज उम्मीदों पर खरा उतरे और अपनी टीम को 122 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कूल्हे की चोट के कारण हैरिस मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेल सके थे लेकिन हाल ही में उन्होंने बिग बैश ट्वेंटी-20 लीग मैच में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह पांच दिवसीय मैच की जरूरत के लिहाज से खुद को फिट रखने के लिए जोरदार मेहनत कर रहे हैं।
क्लार्क ने कहा, ‘हैरिस ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान नेट पर बढ़िया गेंदबाजी की। वह लय में दिख रहे हैं। हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह पांच दिवसीय मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल कर चुके हैं। इसमें अभी वक्त है और यही कारण है कि हम उनके समय रहते फिट होने को लेकर आशांवित हैं।‘
हैरिस का फिट होना भारत के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि पैटिंसन, सिडल और हिल्फेनहाल की तिकड़ी के सामने ही उसके स्तरीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। हैरिस की मौजूदगी में उनके लिए नई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दोनों छोर से लगातार तेज गेंदबाज 'हमला' करते रहेंगे, जिससे रन बनाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 10:03