सिडनी में वापसी के इरादे से उतरेगा भारत - Zee News हिंदी

सिडनी में वापसी के इरादे से उतरेगा भारत



सिडनी : मेलबर्न का किला फतह करने में नाकाम रहा भारत अब मंगलवार से शुरू होने वाले सिडनी के संग्राम में बल्लेबाजी में अपने मुख्य नायकों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के साथ ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में वापसी की कोशिश करेगा।

 

 

भारत मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच 122 रन से हार गया था। उसके लिये विदेशी पिचों पर बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय बना हुआ है। भारतीय टीम किसी भी दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं कर पाती लेकिन इसके बाद वो दमदार वापसी करने में सफल रहे हैं। भारतीयों को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फिर से ऐसी वापसी की उम्मीद है। क्रिकेटिया मैदान की इस जंग में सबकी निगाहें फिर से सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर पर टिक गयी है और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह अपने प्रिय मैदानों में से एक एससीजी पर बहुप्रतीक्षित 100वें शतक का इंतजार खत्म करके भारतीय बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे। संयोग से यह एससीजी पर खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा और यदि इसमें तेंदुलकर का शतक और भारतीयों को जीत मिलती है तो यह मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिये स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो जाएगा।

 

 

एससीजी पर भारतीयों का अच्छा रिकार्ड निश्चित तौर पर उनके लिये प्रेरणा का काम करेगा। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया आक्रामक गेंदबाजी की अपनी आजमायी गयी रणनीति के सहारे ही विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगा। परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल हैं और ऐसी स्थिति में माइकल क्लार्क की टीम इसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है कि आफ स्पिनर नाथन लियोन को खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। भारतीयों ने अभी अपनी अंतिम एकादश घोषित नहीं की है लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि विराट कोहली इसमें बने रहेंगे।

 

विवाद के केंद्र में रहे हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स इस बार नहीं खेल रहे हैं और इसलिए संभावना जताई जा रही है कि किसी तरह का विवाद पैदा नहीं होगा। आस्ट्रेलिया ने अपनी रणनीति सार्वजनिक कर दी है कि वह भारतीयों पर अंकुश लगाये रखेंगे और उन्हें रन नहीं बनाने देंगे। कोच मिकी आर्थर ने तो भारतीयों की मेडन ओवर नहीं खेल पाने की क्षमता पर सवाल भी उठाए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 13:42

comments powered by Disqus