सिनसिनाटी ओपन: पांचवीं बार चैंपियन बने फेडरर

सिनसिनाटी ओपन: पांचवीं बार चैंपियन बने फेडरर

सिनसिनाटी ओपन: पांचवीं बार चैंपियन बने फेडरर
सिनसिनाटी (अमेरिका) : विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। फेडरर ने पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा किया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में फेडरर ने दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 6-0, 7-6(7) से पराजित किया।

इस जीत के साथ ही फेडरर ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के सर्वाधिक 21 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने की बराबरी भी कर लिया है। जीत के बाद फेडरर ने कहा कि निश्चिततौर पर मैं बहुत खुश हूं। मैं पांच बार इस टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम रहा। यह निश्चिततौर पर अविश्वसीय है। उल्लेखनीय है कि फेडरर यहां वर्ष 2005, 2007, 2009 और 2010 में चैंपियन बने थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 12:00

comments powered by Disqus