Last Updated: Monday, August 20, 2012, 16:34
सिनसिनाटी : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस के फाइनल में स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड और रोमानिया के होरिया तेकाउ से सीधे सेटों में हार गए।
छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों ने 6-4, 6-4 से हराया।
भूपति और बोपन्ना का यह इस सत्र में दूसरा फाइनल था। उन्होंने फरवरी में दुबई में एटीपी खिताब जीता था।
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टीपनेक दूसरे दौर में ही हार गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 16:34