सिनसिनाटी में सानिया पहले दौर में हारी

सिनसिनाटी में सानिया पहले दौर में हारी


सिनसिनाटी : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंडेस वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के पहले दौर में कड़े संघर्ष के बाद हारकर बाहर हो गई।

सानिया और बैथेनी की जोड़ी ने रूस की एकटेरिना माकरोवा और जार्जिया अन्ना टैटिसविले को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-2, 1-6, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच इसी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक तथा महेश भूपति और रोहना बोपन्ना की जोड़ी को पहले दौर में बाइ मिली है।

पेस और स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरे दौर में चेक गणराज्य के थामस बर्डिच और जर्मनी के फ्लोरियन मेयर तथा क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सिलो मेलो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। भूपति और बोपन्ना को छठी वरीयता दी गई है और उन्हें दूसरे दौर में हालैंड के रोबिन हास और अर्जेंटीना के जुआन मोनाको से भिड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 00:49

comments powered by Disqus