Last Updated: Monday, May 7, 2012, 07:05
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में एक क्लब मैच के दौरान एक हॉकी खिलाड़ी के सिर में गेंद लगने से उसकी मौत हो गई।
हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि 24 बरस की एलिजाबेथ वाटकिंस वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया स्टेट लीग मैच में अपने नॉर्थ कोस्ट रेइडर्स क्लब के लिये खेलते समय बुरी तरह घायल हो गई थी।
जूनियर स्तर पर प्रांत के लिये खेल चुकी वाटकिंस के सिर पर गेंद लगी थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। हॉकी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी मार्क एंडरसन ने उसकी मौत पर दुख जताते हुए उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके जैमी ड्वायेर ने टिवटर पर इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, हॉकी के लिये यह दुखद दिन है । (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 12:35