सिर्फ कोलकाता ही राज करेगा: शाहरूख

सिर्फ कोलकाता ही राज करेगा: शाहरूख

कोलकाता : आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों और टीम मालिकों शाहरूख खान और जूही चावला का आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राइटर्स बिल्डिंग के सामने स्वागत किया।

शाहरूख पश्चिम बंगाल के ब्रांड दूत भी हैं। उन्होंने कहा, हम लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। धन्यवाद दीदी। धन्यवाद कोलकाता। टीम के प्रत्येक सदस्य की ओर से पश्चिम बंगाल को धन्यवाद। सिर्फ कोलकाता की राज करेगा। टीम के स्वागत समारोह के दौरान हजारों लोग मौजूद थे और इस दौरान बारिश भी हो रही थी।

टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, धन्यवाद दीदी। हमें कोलकाता और बंगाल के लोगों से शानदार समर्थन मिला। ममता ने इस दौरान सफेद रंग की साड़ी पहन रखी थी जिसकी बैंगनी रंग की किनारी थी जो केकेआर की टीम की जर्सी का भी रंग है। मुख्यमंत्री ने कहा, बंगाल गौरवांवित है। नाइट राइडर्स की जीत, दुनिया की जीत की तरह है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 16:15

comments powered by Disqus