सिर्फ प्रतिभा से नहीं बचेगा कैरेबियाई क्रिकेट - Zee News हिंदी

सिर्फ प्रतिभा से नहीं बचेगा कैरेबियाई क्रिकेट

पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने कैरेबियाई क्रिकेट ढांचे को ‘भयावह’ करार देते हुए कहा कि जब तक इस खेल के प्रशासन में सुधार नहीं होता, केवल प्रतिभा के दम पर कैरेबियाई क्रिकेट को नहीं बचाया जा सकता है।

 

लारा ने कैरेबियाई पर्यटन संगठन से कहा, ‘हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। मुझे हैरानी नहीं होगी कि यदि हम इस खेल में जीत दर्ज करते हैं क्योंकि मैं जानता हूं कि हम कभी कभार ही सही लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं। जहां तक नियमित अच्छा प्रदर्शन करने का सवाल है तो त्रिनिदाद, वेस्टइंडीज क्रिकेट में इसकी कमी है और आप रातों रात इसे हासिल नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि हमारा प्रशासनिक ढांचा सही नहीं है। वह भयावह है और हम कई मौकों पर गलत राह पर चले हैं।’

 

वेस्टइंडीज में 2007 विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले लारा ने 131 टेस्ट मैच में 11,953 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को पहले प्रशासनिक ढांचें में सुधार करना होगा और फिर अगले पांच या दस साल में सुधार करने के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे बोर्ड और खिलाड़ियों के रिश्ते कई वर्षों से अच्छे नहीं रहे हैं और हमें पहले इनमें सुधार करना होगा। हमें अपना आधार मजबूत करना होगा। आधारभूत ढांचा सुधारना होगा और फिर अगले पांच या दस साल के बारे में सोचना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 15:23

comments powered by Disqus