सीबी सीरीज: भारत को चमत्कार की आस - Zee News हिंदी

सीबी सीरीज: भारत को चमत्कार की आस

होबार्ट : टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम को अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी थोड़ी सी संभावना को भी जीवंत रखना है तो उसे कल यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को हर हाल में बोनस अंक के साथ हराना होगा।

 

भारत को टूर्नामेंट में अपनी संभावनाएं जीवंत रखने के लिए श्रीलंका को बोनस अंक के साथ हराना होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि आस्ट्रेलिया दो मार्च को अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को हरा दे।

 

आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं हैं लेकिन टीमें बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करती रही हैं और भारत को उम्मीद करनी होगी वह भी कल ऐसा करने में सफल रहे या फिर उसे टेस्ट श्रृंखला में वाइटवाश के बाद एक और शर्मनाक प्रदर्शन के साथ आस्ट्रेलिया से रवाना होना होगा।

 

बोनस अंक तब दिया जाता है जब कोई टीम विरोधी टीम से 1.25 गुना रन रेट हासिल करे। टीम का रन रेट पारी के दौरान बनाए रन को उसके द्वारा खेले ओवरों की संख्या से विभाजित करके तय किया जाता है। ऐसी स्थिति में भारत को विरोधी टीम के लक्ष्य को 40 ओवर में हासिल करना होगा या फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को जल्द से जल्द आउट करना होगा।

 

टीम इंडिया के लिए बोनस अंक हासिल करना हालांकि आसान नहीं होगा क्योंकि अपने अधिकांश मैचों में टीम आलआउट हुई है और उसे पिछले तीन मैचों में 101, 51 और 87 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारत का कोई भी बल्लेबाज श्रृंखला में अब तक शतक नहीं लगा पाया है जबकि उसकी ओर से कोई शतकीय साझेदारी भी नहीं हुई है। कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उसकी ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर आर अश्विन की 26 रन की पारी रही। इसके अलावा सिर्फ आठ साझेदारियां 50 या इससे अधिक रन की रही।

 

श्रीलंका के खिलाफ कल राहुल शर्मा को भी रविंद्र जडेजा की जगह मौका मिलने की संभावना है। आलराउंडर जडेजा मौजूदा श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनों से विफल रहे हैं। उन्होंने सात मैचों में 142 के औसत से केवल दो विकेट चटकाए हैं जबकि बल्लेबाजी में 16 . 83 के बेहद खराब औसत से केवल 101 रन बना पाए हैं।

 

लसिथ मलिंगा और नुवान कुलशेखरा ने नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। मलिंगा ने 33 . 66 की औसत और 5.42 की इकोनामी दर के साथ नौ विकेट चटकाए हैं जबकि कुलशेखरा के नाम 34.45 की औसत से सात विकेट दर्ज हैं। कुलशेखरा को इकोनामी रेट 4.43 रहा है। कल सुबह हलकी बारिश की भविष्यवाणी की गई है लेकिन भारत को किसी भी चमत्कार करने के लिए खिली धूप की उम्मीद होगी।

 

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत- महेंद्र सिंह धोनी :कप्तान , सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, राहुल शर्मा, मनोज तिवारी और प्रवीण कुमार।

 

श्रीलंका-महेला जयवर्धने :कप्तान , तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरिमाने, तिषारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ, फरवेज महारूफ और उपुल थरंगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 00:37

comments powered by Disqus