Last Updated: Friday, March 22, 2013, 23:59
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोचेन्नई : सीबीआई ने शुक्रवार को बीसीसीआई प्रमुख और इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर एन. श्रीनिवासन की 11 कारें जब्त कर लीं। ये कारें चेन्नई में मारे जा रहे छापों के दौरान जब्त की गईं। सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन ने इन आयातित कारों का कर नहीं चुकाया था।
श्रीनिवासन के अलावा सीबीआई ने एक मेडिकल कॉलेज के चांसलर, कई व्यापारियों और एमजीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज के यहां भी छापा मारा। सीबीआई ने श्रीरामचंद्र मेडिकल कॉलेज के चांसलर की सात कारें, जीके शेट्टी रेमन्ना के पांच वाहन, एमजीएम ग्रुप व राजा शंकर की दो-दो कारें और जेआरए टॉवर्स ग्रुप का एक वाहन जब्त किया।
सीबीआई के अनुसार चेन्नई का कार आयात घोटाला भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा घोटाला है। आरोप है कि इस घोटाले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी भी शामिल हैं। इस घोटाले से सरकारी खजाने को 50 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। इससे पहले शुक्रवार को ही सीबीआई ने चेन्नई व तमिलनाडु में करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन समेत कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर 33 कारें जब्त की थीं।
First Published: Friday, March 22, 2013, 23:59