Last Updated: Monday, December 24, 2012, 20:31

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद भले ही आलोचकों के निशाने पर हों लेकिन पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज कहा कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के पास उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। कपिल ने कहा, टेस्ट मैचों में धोनी की कप्तानी पर आपको जो कहना है कहिये लेकिन टी20 और वनडे में उससे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। उसकी अगुवाई में हमने पिछले साल विश्व कप जीता था और आप केवल इसलिए उसे नहीं बदल सकते क्योंकि इसके बाद उसका खराब समय चल रहा है। मेरे लिहाज से वह अब भी सर्वश्रेष्ठ कप्तान और खिलाड़ी है।
एक अन्य पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने हालांकि कहा कि धोनी को सभी प्रारूपों में कप्तानी नहीं करनी चाहिए। अजहरूद्दीन ने भारत-पाकिस्तान श्रृंखला से पहले ‘आज तक’ पर पैनल चर्चा के दौरान कहा, जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह (धोनी) अच्छा कप्तान लगता है लेकिन जब टीम हारती है तो वह भ्रम की स्थिति में लगता है और उसके पास कोई रणनीति नहीं होती है। चयनकर्ताओं और बोर्ड को जल्द ही फैसला करने की जरूरत है। मेरा मानना है कि अलग प्रारूप के लिये अलग कप्तान होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 20:31