Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 10:17
पर्थ : भारत से पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर गदगद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी टीम की खूब सराहना की है।
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। हमारे खिलाड़ियों विशेषकर डेविड वार्नर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर जिस तरह से उसने मैच पर हमारा नियंत्रण बनाया। बल्लेबाजी के लिये मुश्किल परिस्थितियों में वार्नर और एड कोवान के बीच पहले विकेट की साझेदारी लंबे समय तक याद की जाएगी। इस श्रृंखला में हमारे बल्लेबाजों ने हमें अच्छे परिणाम दिलाये। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी भूमिका निभायी। गेंदबाज भी श्रेय के हकदार हैं जिन्होंने इस तरह की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को आउट किया।’
सलामी बल्लेबाज वार्नर को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और मैंने मनमाफिक शाट लगाये। कोवान के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी करना शानदार रहा। उम्मीद है कि हमें इसे जारी रखेंगे। यह बड़ी उपलब्धि है।’
गांगुली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कई कारण रहे। कुछ खिलाड़ियों पर उम्र हावी हो रही है। उन्होंने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 39 साल की उम्र में वे टेस्ट क्रिकेट के लिये युवा नहीं हैं। कुछ के साथ तकनीक संबंधी समस्या है जैसे कि गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी। वीरेंद्र सहवाग भी इस श्रृंखला में नहीं चल रहा है। इसलिए भारत को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा नहीं तो उसकी स्थिति खराब होती जाएगी।’
First Published: Sunday, January 15, 2012, 15:47