सुदीरमन कप में इंडोनेशिया से हारा भारत

सुदीरमन कप में इंडोनेशिया से हारा भारत

कुआलालुम्पुर : भारत अपने दूसरे ग्रुप मैच में आज यहां इंडोनेशिया के हाथों मिली 1-4 की हार से सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिाप के क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना सका।

पारूपल्ली कश्यप ही एकमात्र भारतीय रहे जिन्होंने पुरूष एकल वर्ग में रूम्बका डियोनीसियस हायोम पर 21-18, 21-14 से जीत दर्ज की। पी वी सिंधू और अन्य भारतीयों को इंडानेशियाई खिलाड़ियों ने पस्त कर दिया। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी पश्यप के अपने से निचली रैंकिंग पर काबिज प्रतिद्वंद्वी को 44 मिनट में हराने से पहले भारत पहले ही दो मैच गंवा चुका था।

ग्रुप ए मैच की शुरुआत पुरुष युगल मुकाबले से शुरू हुई, जिसमें अक्षय देवालकर और प्रणव चोपड़ा प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी अंगा प्रतमा और रियांग अगुंग सपुत्र से महज 24 मिनट में 13-21, 10-21 से हार गए। दूसरे मुकाबले में दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी और महिला एकल में 15वीं रैंकिंग की फानेत्री लिंडावेनी से 15-21, 10-21 से पराजित हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 15:14

comments powered by Disqus