सुनील छेत्री को मिला ‘मैन आफ द टूर्नामेंट’

सुनील छेत्री को मिला ‘मैन आफ द टूर्नामेंट’

नई दिल्ली : खिताबों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारतीय टीम को आज यहां नेहरू कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कैमरून पर जीत दर्ज करने के बाद दो लाख डालर की ईनामी राशि दी गयी और उसके कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

सुनील छेत्री ने नेहरू कप टूर्नामेंट के तीन चरण (2012, 2009 और 2007) में कुल 10 गोल दागे हैं। उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया। आज के मैन आफ द मैच सैयद नबी रहे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 23:57

comments powered by Disqus