Last Updated: Monday, April 8, 2013, 23:33
नई दिल्ली : भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री वीजा मिलने के बाद दस अप्रैल को होने वाले एएफसी कप मैच के लिए सोमवार को सिंगापुर रवाना हो गए। छेत्री को इससे पहले मुंबई स्थित सिंगापुर वाणिज्य दूतावास ने वीजा देने से इनकार कर दिया था। उन्हें आज दोपहर बाद वीजा मिला और वह शाम को सिंगापुर रवाना हो गए।
चर्चिल ब्रदर्स के चेयरमैन चर्चिल अलेमाओ को भी वीजा मिल गया है और वह कल सिंगापुर रवाना होगा। चर्चिल ब्रदर्स को एएफसी कप ग्रुप डी के मैच में सिंगापुर वारियर्स से भिड़ना है। पता चला है कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और चर्चिल ब्रदर्स ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से हस्तक्षेप करने और यह मसला विदेश मंत्रालय के सामने रखने के लिये कहा था। साइ ने तुरंत ही यह मसला विदेश मंत्रालय के पास रखा तथा मंत्रालय के उप सचिव सुखगीत कौर को पत्र लिखा।
साइ से पत्र मिलने के बाद कौर ने नयी दिल्ली स्थित सिंगापुर उच्चायोग से संपर्क किया और कुछ घंटे बाद छेत्री और अलेमाओ के ई वीजा आवेदन साइ को भेज दिए। छेत्री के साथी खिलाड़ी अफगानिस्तान के बलाल अरेजो भी वीजा मिलने के बाद सिंगापुर रवाना हो गए हैं। अरेजो को कुछ अन्य संबंधित दस्तावेज सौंपने के बाद वीजा मिला। अफगानी नागरिकों को विशेष अनुमति की जरूरत पड़ती है जिसमें चार सप्ताह का समय लग जाता है। सिंगापुर वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को चर्चिल ब्रदर्स को पत्र लिखकर कहा था कि छेत्री, अरेजो और अलेमाओ को सिंगापुर जाने के लिये वीजा नहीं दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 23:33