सुपबाइक चैम्पियनशिप: टीम के ड्राइवरों की घोषणा 7 नवंबर को करेंगे धोनी

सुपबाइक चैम्पियनशिप: टीम के ड्राइवरों की घोषणा 7 नवंबर को करेंगे धोनी

सुपबाइक चैम्पियनशिप: टीम के ड्राइवरों की घोषणा 7 नवंबर को करेंगे धोनी मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सुपरबाइक चैम्पियनशिप टीम ने दो ड्राइवरों के साथ अनुबंध किया है लेकिन इन्हें सात नवंबर को भव्य समारोह में लोगों के सामने पेश किया जाएगा।इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट, सामाजिक, कारपोरेट, फिल्म और ग्लैमर जगत के जाने माने लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

टीम के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूण पांडे ने कहा, टीम के नये सदस्यों का परिचय समारोह के दौरान दिया जाएगा जब उन्हें लोगों के बीच पेश किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान कई अहम चीजों का खुलासा किया जाएगा। एमएसडी आरएन रेसिंग टीम इंडिया ने 600 सीसी वर्ग में भारत की पहली एफआईएम विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप टीम के रूप में पदार्पण किया था। सुपरबाइक चैम्पियनशिप अगले साल मार्च में भारत में पदार्पण करेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 10:15

comments powered by Disqus