Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 20:00

कोलंबो : वीरेंद्र सहवाग के अंगूठे की चोट के कारण आईसीसी विश्व टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने को लेकर बनी संदेह की स्थिति आज तब समाप्त हो गयी जब इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने यहां नेट्स पर लगभग आधे घंटे तक जमकर अभ्यास किया।
सहवाग ने कल नेट्स पर अभ्यास नहीं किया था लेकिन आज जब उनके साथी पी सारा ओवल के ड्रेसिंग रूम में ही थे वह नेट्स पर बल्लेबाजी के लिये पहुंच गये। सहवाग पहले स्पिनरों की नेट्स पर गये और उन्होंने पीयूष चावला की गेंदों को लेकर लांग आफ दिशा में उछाला। वह 25 मिनट से अधिक समय तक नेट्स पर रहे और इस दौरान असहज नहीं दिखे। भारतीय टीम के अधिकतर बल्लेबाजों को उनके गेंदबाजों तथा नेट गेंदबाजों की शार्ट पिच गेंदों का सामना करना पड़ा।
सहवाग से लेकर गौतम गंभीर और सुरेश रैना सभी ने सीधे बल्ले से शाट खेलने को तरजीह दी। नेट पर गेंदबाजी कर रहे एक गेंदबाज ने कहा, भारतीय कोच ने हमें उछाल वाली गेंद करने के लिये कहा था। हमें यार्कर करने के लिये भी कहा गया था। सहवाग की वापसी के बाद साफ है कि भारत सात बल्लेबाज और चार गेंदबाजों की पुरानी रणनीति के अनुसार ही चलेगा। क्ष्मीपति बालाजी या जहीर खान में से किसी को बाहर किया जाएगा क्योंकि रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और इरफान पठान का खेलना तय है।
जहीर अच्छी फार्म में नहीं है जबकि बालाजी ने अभी वापसी की है तथा शेन वाटसन और डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज उन पर लंबे शाट खेल सकते हैं। सुपर आठ की तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही है लेकिन मनोज तिवारी को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है। तिवारी ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है जबकि टीम के 15 खिलाड़ियों में से बाकी 14 को कम से कम एक मैच जरूर खेलने का मौका मिला है। धोनी लगातार रोहित शर्मा को मौका देते रहे हैं और अब मुंबई का यह बल्लेबाज भी फार्म में लौट गया है ऐसे में तिवारी को मौका मिलने की संभावना बहुत कम हो गयी है। तिवारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने और मैन आफ द मैच हासिल करने के बाद लगातार 14 मैच में बाहर बैठे रहे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:00